एक्सप्लोरर
Delhi में गली-गली जल्लाद, चाकूबाजों का क्या है इलाज ? | Abp Ganga Akshamya
अक्षम्य में सबसे पहले बात करेंगे दिल्ली में एक बार फिर बीच सड़क पर हुई चाकूबाजी की. राजधानी की सड़क पर एक सिरफिरे ने चाकू से एक शख्स पर ताबड़तोड़ वार कर सनसनी फैलाने का काम किया है. किसी बात को लेकर हुई कहासुनी खूनी खेल में तब्दील हो गई. आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है. साथ ही गनीमत ये रही कि, इस हमले में शख्स की मौत नहीं हुई.
और देखें

























