Mulayam के नाम पर भावुक Shivpal हुए Dimple के लिए प्रचार को रोजी ! | Vishleshan
विश्लेषण में बात सबसे पहले होगी मैनपुरी की चुनावी बाजी... प्रचार के लिए चाचा राजी... क्योंकि सबसे अखिलेश यादव ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया था तब से कहा जा रहा था कि शिवपाल नाराज है... क्योकि शिवपाल ना सिर्फ डिंपल के नामाकंन में शामिल नहीं हुए थे बल्कि डिंपल की दावेदारी पर बोलने से बच रहे थे लेकिन अब एक फोन कॉल ने चाचा- भतीजे के बीच जमा सारी बर्फ को पिघला दिया है... कहा जा रहा है कि शिवपाल ने अपने कार्यकर्ताओं को आदेश दिया है कि वो डिंपल के लिए पूरी ताकत लगा दे... लेकिन सवाल बड़ा है कि चाचा भतीजे के बीच ये समझौता हमेशा हमेशा के लिए हुआ है या सिर्फ मैनपुरी के लिए...क्योंकि अखिलेश ने शिवपाल को सिर्फ मैनपुरी का ही स्टार प्रचारक बनाया है...

























