Moosewala Murder Case : देहरादून में दो संदिग्ध गाड़ियां पकड़ी गई ?
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस मामले में STF और पंजाब पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट है. आरोपी को शिमला बाईपास नया गांव चौकी इलाके में लिया हिरासत में लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हेमकुंड यात्रा में अपने सहयोगियों के साथ निकला था. वहीं दूसरी तरफ पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Mosse Wala) की हत्या पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि शुभदीप सिंह सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) की हत्या के जांच के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक आयोग का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.


























