Manipur Violence: मणिपुर पर संसद से सड़क तक संग्राम, विपक्ष दल की एक टीम जाएगी मणिपुर
#manipur #manipurlatestnews #manipurnews #narendramodi #congress #bjp #indiaalliance #opposition #parliamentmonsoonsession #manipurviolence #nbirensingh #hindinews #latestnews
पिछली कई महीनों से पूरा मणिपुर दो समुदाय के बीच लड़ाई से जल रहा है,,और अब तो मणिपुर की सड़क से उठी इस आग से संसद का तापमान भी बढ़ गया है... 20 जुलाई से शुरू हुए मॉनसून सत्र में संसद के अंदर से लेकर संसद के बाहर तक रोज सियासी संग्राम मचा हुआ है.. विपक्ष मामले पर PM से सदन में जवाब मांगने पर अड़ा है.. मणिपुर पर जारी महाभारत के बीच विपक्ष ने एक नया दांव चला है...विपक्षी दलों अब अपने सांसदों की एक टीम को मणिपुर भेजने वाला है...जो 29-30 जुलाई को हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करेंगे..
























