एक्सप्लोरर
Maharashtra News: मराठवाड़ा में 'बाढ़' का कहर, 31 लाख Farmers पर संकट! Marathwada Floods
महाराष्ट्र का मराठवाड़ा क्षेत्र, जो दशकों से सूखे की मार झेल रहा था, इस बार अभूतपूर्व बाढ़ की चपेट में है. भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने किसानों के तैयार खेतों को डुबो दिया है और घर-गृहस्थी तबाह कर दी है. कई घरों में आज भी कीचड़ और पानी जमा है, जिससे अनाज, कपड़े और बर्तन सब बर्बाद हो गए हैं. किसान, जो देश का पेट भरते हैं, अब खुद भूख से तड़प रहे हैं और पूछ रहे हैं कि "क्या अपना और परिवार का पेट कैसे भरें?". सितंबर महीने में हुई यह बारिश पिछले 50 सालों में सबसे भयानक बताई जा रही है, जिससे 31 लाख से अधिक किसान प्रभावित हुए हैं. राज्य सरकार ने 2215 करोड़ रुपये की मदद का आश्वासन दिया है, लेकिन किसान संगठन इसे नाकाफी बता रहे हैं. मराठवाड़ा में कपास और सोयाबीन जैसी प्रमुख फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. एक दुकानदार ने अपनी बर्बादी देखकर कहा, "हम मर गए तो अच्छा हो जाता है.". यह क्षेत्र जलवायु परिवर्तन के लिहाज से भी बेहद जोखिम वाला बताया गया है, जहाँ भविष्य में बारिश बढ़ने और सूखे का संकट बने रहने का अनुमान है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व

























