Lucknow : विकास का Purvanchal Expressway सियासत का हाईवे क्यों बन गया है ?
पूर्वांचल के विकास का पथ....पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रदेश की जनता को मिलने के लिए तैयार है....कल पीएम मोदी यूपी की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात देंगे....ये प्रदेश का अब तक का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है....साथ ही इसकी मजबूती ऐसी है कि, इस एक्सप्रेस वे पर इमरजेंसी में वायुसेना के विमानों की लैंडिंग हो सकती है..हालांकि, सपा इस एक्सप्रेस वे पर अपना दावा ठोक रही है.... ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि, पूर्वांचल के विकास का ये एक्सप्रेस वे सियासत का हाईवे क्यों बन गया है....इस मुद्दे पर हम खास मेहमान से चर्चा करेंगे....लेकिन, उससे पहले आपको हमारे संवाददाता शैलेश अरोड़ा की रिपोर्ट दिखाते हैं जिन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को परखने की कोशिश की है.

























