एक्सप्लोरर
Joshimath Hadsa: जोशीमठ हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 12, CM Dhami ने जताया शोक
जोशीमठ हादसे में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है......वाहन में 17 लोग सवार थे। बाकी लोगों की तलाश जारी है..हादसा चमोली जोशीमठ ब्लॉक के पल्ला जो खोला रोड पर हुआ है..यहां यूके 07 6453 नंबर की बुलेरो मैक्स गाड़ी 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई...हादसे की वजह का पता नहीं लग पाया है....SDRF रेस्क्यू टीम जुटी हुई है...वाहन में सवार 2 महिला व 10 पुरुषों के शव बरामद कर लिए गए हैं ....सीएम धामी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है...इसके साथ ही मजिस्ट्रियल जांच और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये..
और देखें
























