ब्रह्मोस का प्रलयंकारी अवतार, चीन-पाकिस्तान का बंटाधार ! | Abp Ganga Live
भारत की बढती हुई सैन्य ताकत... पड़ोसी मुल्कों के लिए तबाही का सबब नहीं... बल्कि शांति का संदेश है... कि दुश्मन अगर आंखें दिखाएगा... अपने तबाही के हथियारों से डराएगा... तो भारत 100 गुना ताकत से इन्हें और इनके हथियारों को मिट्टी में मिलाएगा... क्योंकि भारत तैयार कर रहा है.... ऐसे-ऐसे ब्रह्मस्त्र... जो दुश्मन को करेंगे परास्तब्रह्मोस ने तो वैसे ही दुश्मनों के बीच... खौफ कायम कर रखा है... लेकिन अब समुद्र में भी ब्रह्मोस की बादशाहत कायम हो गई है... फाइटर जेट सुखोई- SU-30 के साथ मिलकर... ब्रह्मोस के एंटी शिप वर्जन ने ऐसा... घातक कॉम्बिनेशन तैयार कर लिया है... कि समुद्र में भी आसमान से दुश्मन को तबाह कर सकता है...

























