एक्सप्लोरर
Bipin Rawat ने देश को समझाया, एक CDS होने का मतलब क्या होता है ? | Hindi
CDS Bipin Rawat Death News: बिपिन रावत के जाने से एक शून्य पैदा हो गया है, क्योंकि बिपिन रावत सिर्फ देश के पहले सीडीएस नहीं थे, बल्कि भारत की उम्मीदों के ध्वजवाहक थे, क्योंकि जबसे वो सीडीएस बने थे. देश दुनिया के पटल पर मजबूती की कहानी लिख रहा था, क्योंकि ये बिपिन रावत ही थे, जिन्होंने देश को समझाया कि एक सीडीएस होने का मतलब क्या होता है.
और देखें


























