जब मैदान पर खेल भावना हुई तार-तार, नामचीन खिलाड़ियों ने की है शर्मनाक हरकतें
टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के लिहाज से भारत के लिए आज का दिन बेहद शानदार रहा क्योंकि फ्रीस्टाइल पहलवान रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि, इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सोशल मीडिया में ऐसे फोटोज और वीडियो वायरल हो गए हैं जिसमें दिख रहा है कि विपक्षी खिलाड़ी मुकाबले के दौरान देर तक रवि को दांत से कांटता रहा लेकिन भारतीय खिलाड़ी अंत तक डटा रहा. ये पहला मौका नहीं है जब खेल के मैदान में इस तरह की कोई शर्मनाक घटना हुई है. इस से पहले भी कई मुकाबलों के दौरान विश्व के कई नामचीन खिलाड़ियों को मैच के दौरान दांत कांटने की ऐसी शर्मनाक हरकत करते देखा गया है. आइये जानते हैं इससे पहले कब कब इस तरह की घटनाएं हुई हैं.

























