भारत उन 11 देशों में शामिल है जिन्हें जापान की authorities ने ‘high risk’ identify किया है. इन देशों से आ रहे contingents को Tokyo जाने से सात दिन पहले भी covid test करना होगा और Tokyo पहुंचने पर तीन दिन का hard quarantine निभाना होगा. Indian Olympic Association लगातार जापानी authorities के सम्पर्क में है और भारतीय ऐथ्लीट्स की ट्रेनिंग और खाने की facilities से जुड़ी सभी चिंताओं का समाधान निकाल रही है.

























