Mahesh Pithiya Exclusive Interview : Baroda से Australian Team के camp तक का सफर
Baroda के लिए रणजी खेल रहे Mahesh Pithiya इस वक़्त काफी शानदार लय में चल रहे है। Mahesh का नाम चर्चा में तब आ गया जब पिछले साल हुई Border - Gavaskar Trophy से पहले Mahesh को ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैंप में स्पिन गेंदबाज के तौर पर बुलाया था ताकि ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ आने वाली चुनौती के लिए तैयार हो सके और एक कारण ये भी था की Mahesh Pithiya का गेंदबाजी एक्शन आश्विन से मिलता जुलता है, तो आश्विन के खिलाफ खेलने के लिए भी ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज तैयार हो सके। इस वीडियो में हमने Mahesh से उनके करियर, अभी तक के सफर, उनकी परफॉरमेंस और ऑस्ट्रेलियन टीम के कैंप के अनुभव के बारे में बात की। देखिए Mahesh Pithiya के साथ हमारा Exclusive Interview

























