क्या सच में कहीं भी नहीं लिखा राधारानी के बारे में Dharma Live
क्या सच में कहीं भी नहीं लिखा राधारानी के बारे में Dharma Live
भारत का इतिहास स्वर्णिम रहा है, लेकिन समय के साथ सनातन धर्म में फैली विभिन्न भ्रांतियों ने इसकी छवि धूमिल की है। इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए Dharma Live के खास Show "धर्म संवाद" में सनातन धर्म पर अपनी बेबाक राय रखने वाले गौतम खट्टर जी, मीनाक्षी सहरावत जी, आचार्य अंकुर आर्य जी, वृन्दावन चंद्र दास जी और भक्त भागवत के पिता अकाम भक्ति दास जी से विस्तार से चर्चा हुई, जहां उन्होंने धर्म का बाजारीकरण और धर्म के नाम पर फैल रहे पाखंड को न सिर्फ दूर करने का काम किया है, बल्कि राधा रानी के विवाद, श्री कृष्ण से जुड़ी अफ़वाएं और लव जिहाद के बारे में भी अपनी-अपनी राय रखी। तो आप इस इंटरव्यू का आनंद लें और यदि आपके भी कोई सवाल हैं, तो हमें comments में जरूरी लिखें।

























