एक्सप्लोरर
PTI ने दिखाए IMRAN के लिए बागी तेवर, इमरान की जगह पीएम के लिए पूर्व जज का नाम किया आगे
पाकिस्तान में इमरान खान सिर्फ पंद्रह दिन के लिए केयरटेकर पीएम हैं, पंद्रह दिन के अंदर केयर टेकर सरकार बननी है, बड़ी खबर ये है कि इमरान खान की पार्टी ने केयरटेकर पीएम के लिए पूर्व जज अजमत सईद का नाम सुझाया है.अजमत सईद उस पनामा बेंच के हिस्सा थे जिसने नवाज शरीफ को अयोग्य करार दिया था.
और देखें

























