एक्सप्लोरर
आज किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी, 70 साल बाद ब्रिटेन को मिलेगा नया राजा
आज 6 मई है यानि वो तारीख...जब पूरी दुनिया की निगाहें ब्रिटेन पर टिकी होंगी। 70 साल बाद ब्रिटेन को नया राजा मिलने जा रहा है। आज किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी होने जा रही है। नए राजा के इस राज्याभिषेक के लिए बेहद खास तैयारियां की गई हैं.. दुनिया के कोने-कोने से मेहमान शिरकत करने पहुंच रहे हैं... ताजपोशी पर करीब एक हजार करोड़ के खर्च का अनुमान है... कपड़ों से लेकर सोने के रंग में सजी बग्घी तक और ताजपोशी के सिंहासन से लेकर राजा के मुकुट तक हर चीज खुद में कहानी समेटे हुए है.. सीधे ब्रिटेन की जमीन से एबीपी न्यूज आपको दिखाने जा रहा है सबसे बड़ी ताजपोशी पर स्पेशल रिपोर्ट।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
इंडिया
























