शेफाली की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को क्यों रखा गया सुरक्षित?
शेफाली की मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर है...शेफाली के जानने वाले सेलिब्रिटीज के साथ-साथ बाकी हस्तियां भी उनकी मौत से सदमे में हैं...कोई यकीन नहीं कर रहा कि शेफाली यूं अचानक दुनिया को छोड़कर चली जाएंगी...इस बीच बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने शेफाली जरीवाला के निधन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया...इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, बिग बॉस की वो जगह मुझे लगता है शापित है...इस पोस्ट में उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस के साथ तस्वीर भी शेयर की है....लगता है कि हिमांशी ने ये इसलिए लिखा है क्योंकि शेफाली से पहले बिग बॉस के प्रतिभागी रहे सिद्धार्थ शुक्ला का भी हार्ट अटैक से निधन हो चुका है...इसके बारे में हमने आपको बताया भी है...उधर
गायक मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा
























