Jammu Kashmir Assembly Session: विशेष दर्जे के नाम पर किसने भड़काया? | Article 370 | ABP News
Jammu Kashmir Assembly Session: अनुच्छेद 370- जो 5 साल पहले इतिहास बन गया था, आज एक बार फिर हंगामे की वजह बना...अनुच्छेद 370 जिसे हटाने को लेकर लगभग पूरे देश में एक राय है, आज विधायकों के बीच हाथापाई की वजह बना...अनुच्छेद 370 जिसे अस्थायी प्रावधान के रूप में संविधान में जोड़ा गया था, उसकी बहाली को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने हैं... कल हंगामे के बीच अनुच्छेद 370 की बहाली का प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर विधानसभा से पारित किया गया...और आज अनुच्छेद 370 से जुड़े बैनर को लेकर हंगामा शुरू हो गया... निर्दलीय विधायक शेख़ ख़ुर्शीद की तरफ से इस बैनर को लाए जाने के ख़िलाफ़ बीजेपी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया...कुछ ही देर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP के विधायक भी इसमें शामिल हो गए...हंगामे और हाथापाई के दौरान कुछ विधायक घायल भी हुए हैं...बीजेपी का दावा है कि उसके 5 विधायकों को चोट लगी है...लेकिन सवाल ये है कि 370 के नाम पर विधानसभा में ये बंटवारा क्यों...जब विधानसभा से प्रस्ताव पास होने का कोई मतलब नहीं है तो फिर ऐसे प्रस्ताव को लेकर हंगामा क्यों...

























