West Bengal News: मुर्शीदाबाद हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई लोग हुए गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है और 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बीएसएफ की सात कंपनियां और 300 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और अब तक 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है वक्फ संसोधन को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अधिनियम के विरोध में हाल ही में हिंसा भड़क उठी है , जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल भी हुए। पुलिस ने अब तक 118 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है और प्रभावित क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि इससे बाकि लोगो को परेशानी ना आये और सब सुरक्षित रहे ।

























