Weather Updates: मौसम ने दिखाया अपना रौद्र रूप | ABP News
बिहार के नवादा जिले में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल ककोलत वाटरफॉल में बाढ़ जैसी भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. झारखंड के ऊपरी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जलप्रपात में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया है. पानी इस कदर बढ़ गया कि वह झरने की सीढ़ियों और घाटों तक पहुंच गया, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. गिरते पानी का रंग मटमैला हो गया है, जो दर्शाता है कि मिट्टी और मलबा भी बड़ी मात्रा में बह कर नीचे आ रहा है.
23 जून को स्थिति बेहद खतरनाक हो गई जब लगातार बारिश के कारण वाटरफॉल का जलस्तर अचानक बढ़ा और पूरे क्षेत्र में बाढ़ जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि ककोलत क्षेत्र में यह तीसरी बार है, जब बाढ़ जैसी स्थिति बनी है. बारिश के चलते न केवल मौसम में परिवर्तन देखा गया, बल्कि आसपास की जमीन भी गीली होकर फिसलन भरी हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है.
स्थानीय निवासियों और वन विभाग के कुछ कर्मचारियों ने इस स्थिति का वीडियो बनाकर पत्रकारों को उपलब्ध कराया है, जिससे यह मामला प्रकाश में आया. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र के कुछ स्थानीय अधिकारी ऊपरी अधिकारियों को स्थिति की पूरी जानकारी नहीं दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि चंद पैसों की लालच में खतरे को नजरअंदाज किया जा रहा है. इतना ही नहीं, वनकर्मियों को झरने की तस्वीरें लेने से भी रोका जा रहा है, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि वास्तविक हालात छुपाने की कोशिश की जा रही है.
























