Narendra Bhai Episode-2: देखिए Narendra Modi के गृहस्थ जीवन छोड़ने और संघ से जुड़ने की पूरी कहानी
एबीपी न्यूज़ के नए और खास शो- नरेंद्र भाई.. में आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन कहानियों को देखेंगे, जानेंगे... जिसके बारे में केवल उनके करीबियों को पता है. वे लोग जिन्हें शायद आपने कभी टीवी पर नहीं देखा.. जिनके बारे में अखबारों में नहीं सुना....ये लोग नरेंद्र मोदी के बारे में वो बातें बता रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आप जरूर चौंक जाएंगे. और नरेंद्र भाई की ये पूरी कहानी आप सुनेंगे मशहूर अभिनेता शरद केलकर की जुबानी. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे नरेंद्र मोदी ने कम उम्र में ही देश और समाज सेवा को अपनी जिंदगी समर्पित कर दी. साथ ही नरेंद्र मोदी के शादी की वो कहानी जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को आधी-अधूरी जानकारी ही है. आखिर क्यों नरेंद्र मोदी ने अपना गृहस्थ जीवन त्याग दिया और कैसे संघ से जुड़ गए. कैसे उन्होंने संघ में अपनी एक अलग पहचान बना ली.


























