Vigilance Raid: भुवनेश्वर में चीफ इंजीनियर के छह ठिकानों पर छापेमारी, 2.10 करोड़ कैश बरामद
भुवनेश्वर में आज भी जारी है रेट ओडिशा में चीफ इंजीनियर के घर पर छापा हुआ है। ये जानकारी सामने आई। विजिलेंस विभाग कल से इस मामले की जांच कर रही है और भुवनेश्वर में चीफ इंजीनियर के घर छापा पड़ा है। कल विजिलेंस विभाग की टीम ने छापा मारा था। छापे में करोड़ों रुपए का कॅश बरामद हुआ। करोड़ों रुपए की ही ज्वेलरी मिलने का अनुमान। लगाया जा रहा है। ये बड़ी खबर आ रही है ओडिशा के भुवनेश्वर में इस चीफ इंजीनियर के घर पर विजिलेंस विभाग की टीम ने छापा मारा है। फिर तो जो नजारा एक छोटे से घर में दिखाई दिया, उसने अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। कुछ ऐसी तस्वीर चीफ इंजीनियर के घर पर उभरी जिसमें करोड़ों रुपए का कॅश। बरामद हुआ और करोड़ों रुपये की ही ज्वेलरी का अनुमान लगाया जा रहा है। गिनते जाओ गिनते जाओ इधर भी कॅश उधर भी कॅश, कॅश ही कॅश इतना कॅश की गिनते गिनते? उंगलियां? जब थक गई तो फिर मशीन को भी लगाया गया। मशीन ने भी साथ में गिनना शुरू किया तो पता चला कि यहाँ 500 और दूसरे नोटों की शक्ल में ₹1,00,00,000 से भी ज्यादा के नोट रखे हुए थे, जिन्हें जिस तरह से जमीन पर बिछाया गया तो एक गद्दे भर की जगह इन गड्डियों ने ले ली। हालांकि इनके अलावा भी चीफ इंजीनियर के छे और ठिकानों पर भी छापेमारी की गई, जिनमें एक और फ्लैट से भी इसी तरह ₹1,10,00,000 बरामद हुए। सोचिए सिर्फ दो जगह से ही अब तक कुल मिलाकर ₹2,10,00,000 से ज्यादा बरामद हो चूके है। चीफ इंजीनियर साहब का मकान बाहर से देखने में बिल्कुल आम सा दिखता है, लेकिन जब यहाँ विजिलेंस विभाग ने छापा मारा तो अभी ये घर इस इलाके में ही नहीं समूचे हिंदुस्तान में बहुत खास हो गया है। क्नॉइस

























