Veer Baal Diwas के कार्यक्रम में PM Modi ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को किया नमन
PM Modi Pays Tribute On Veer Baal Diwas: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सिख गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "वीर बाल दिवस पर हम साहिबजादों और माता गुजरी जी के साहस को याद करते हैं. हम श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहस को भी याद करते हैं."
गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी के असाधारण साहस और बलिदान को याद करते हुए भारत सरकार ने 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की थी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे.

























