US Attacks on Iran:अमेरिका की ताकत देख गुस्से से तिलमिला उठा ईरान, जल्द थामेगा रूस-चीन का साथ !
अमेरिका ने ईरान पर एयरस्ट्राइक कर फोर्डो समेत तीन परमाणु ठिकानों को तबाह करने का दावा किया है. इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई, जिसमें रूस, चीन और पाकिस्तान ने अमेरिकी एयरस्ट्राइक की निंदा की है. रूस ने कहा है कि अमेरिका ने ईरान पर हमला करके 'भानुमती का पिटारा' खोल दिया है. इसके अलावा इजरायल और ब्रिटेन ने कहा कि वो ईरान को परमाणु हथियार वाला देश नहीं बनने दे सकते.
संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत सीली नेबेन्जया ने कहा, 'अमेरिका ने पैंडोराज बॉक्स (भानुमती का पिटारा) खोल दिया है और कोई नहीं जानता कि यह क्या नई आपदाएं लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि रूस ने अमेरिका के सामने मध्यस्थता की पेशकश की, लेकिन अमेरिकी नेता बातचीत में बिल्कुल रुचि नहीं रखते हैं.'


























