UP Byelections: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की लिस्ट हो गई फाइनल? | BJP | PM Modi
प्रियंका गांधी आज वायनाड में रोड शो करेंगी, जिसमें उनके भाई राहुल गांधी भी उनके साथ रहेंगे। यह रोड शो वायनाड लोकसभा उपचुनाव से पहले का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी। कुछ ही देर बाद प्रियंका गांधी नामांकन दाखिल करेंगी, और इस अवसर पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दूसरी ओर, वायनाड लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी नव्या हरिदास भी कल अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उन्होंने कहा है कि वायनाड में बीजेपी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जो चुनावी मुकाबले को रोचक बनाएगा।
























