Modi 3.0 Cabinet: 'बंटवारे' से पहले का ट्विस्ट, कुछ नाराज..कुछ बेहद खुश! Breaking News | NDA
लोकसभा चुनाव के नतीजों के छठे दिन 9 जून को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली..साथ ही 71 मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण हुआ.. मोदी 3.0 में गठबंधन का असर भी दिखा..जहां 2014 और 2019 के मुकाबले ज्यादा मंत्रियों ने शपथ लिया.. अब देखना है कि इसके आगे क्या..क्यों माजरा मंत्रालय का है..पोर्टफोलियो का है..किसके जिम्मे कौन सा मंत्रालय होगा, इसका सबको इंतजार है..मगर वो पर्ची खुलने में अभी भी थोड़ा वक्त है..तो सवाल कई है..मोदी के मंत्रियों की मिनिस्ट्री में क्या कोई नई केमिस्ट्री नजर आएगी..कुछ ऐसा होने वाला है जिससे देश को थोड़ी हैरानी होगी..जेपी नड्डा के जिम्मे क्या होगा..शिवराज सिंह को क्या मिलेगा..चिराग के पास कौन सा मंत्रालय होगा..जीतन राम मांझी कौन सी बाजी जीतेंगे..सब समझने की कोशिश करेंगे.


























