Iran-Israel संघर्ष पर ट्रंप का प्लान, शांति के लिए पेश किया ये प्वाइंट फॉर्मूला | Ceasefire
खबर ईरान औऱ इजरायल के बीच जारी जंग से जुड़ी है...इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर लागू..12 दिन बाद इजरायल-ईरान में सीजफायर ये खबर पूरी दुनिया के लिए राहत की खबर है...क्योंकि बीते 12 दिन से ईरान और इजरायल के बीच भयंकर बारूदी वार और पलटवार हो रहा था...पूरी दुनिया दहशत में थी कि ना जाने कब दोनों के बीच छिड़ी जंग...एटमी रंग ले ले...क्योंकि ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को तबाह करने की कसम खाकर इजरायल ने 13 जून को ईरान पर हमला किया था और उसके बाद ईरान ने पलटवार शुरू किया...बीते 12 दिन से हर दिन तेल अवीव से लेकर तेहरान तक तबाही की तस्वीरें लगातार आ रही थीं...ना इजरायल रुक रहा था और ना ईरान झुक रहा था...और इसके बीच अमेरिका की भी एंट्री हो गई थी..अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था...औऱ बीती रात ईरान ने उसका भी बदला लिया...कतर, ईराक और सीरिया में अमेरिकी मिलिट्री बेस को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागीं...लेकिन अब इस खौफनाक बारूदी खेल पर सीजफायर का ब्रेक लग गया है...अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बीती रात करीब साढ़े तीन बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि ईरान और इजरायल दोनों 12 दिन से जारी इस युद्ध को खत्म करने पर राजी हो गए हैं...और अब खबर ये है कि इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर लागू हो गया है

























