Top News: यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा..10 से 12 डिब्बे पटरी से उतरे | ABP News
Dibrugarh Express Derail: चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन यूपी के गोंडा में हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बारे में पुष्टि की है. ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद लोगों ने बताया कि अचानक तेज आवाज आई. ढाई बजे के करीब ये हादसा हुआ. दो बोगी पूरी तरह से पलट गई. लोग काफी मशक्कत से बोगी से निकल पाए. गोंडा के CMO और डिप्टी CMO मौक़े पर मौजूद हैं. यूपी के सीएम योगी ने जनपद गोंडा में 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

























