Top News:हावड़ा में हनुमान जयंती पर जुलूस में TMC विधायक गौतम चौधरी हुए शामिल | Hanuman Jayanti News
हावड़ा में हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस जुलूस की खास बात यह रही कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक गौतम चौधरी भी इसमें शामिल हुए। भगवा ध्वज थामे, चौधरी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और भक्तों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। उन्होंने कहा कि यह पर्व आस्था और एकता का प्रतीक है और सभी धर्मों को जोड़ने का संदेश देता है। उनकी मौजूदगी ने स्थानीय राजनीति में चर्चा को जन्म दे दिया है, क्योंकि TMC आमतौर पर ऐसे धार्मिक आयोजनों से दूरी बनाए रखती रही है। जुलूस शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे।


























