भारतीय सेना ने सिंदूर का बदला आतंकियों से कुछ ऐसे लिया
भारतीय सेना ने सिंदूर का बदला आतंकियों से कड़े और साहसी तरीके से लिया। एक आतंकी हमले में जब हमारे सैनिकों की शहादत हुई और वीर पत्नियों के माथे का सिंदूर मिटा, तब सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया। खुफिया जानकारी के आधार पर सीमापार स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई। सेना ने ना केवल आतंकियों के अड्डों को तबाह किया, बल्कि कई आतंकियों को ढेर कर दिया। यह कार्रवाई न केवल शहीदों के सम्मान में थी, बल्कि यह संदेश भी था कि भारत अपने जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देगा। भारतीय सेना की यह जवाबी कार्रवाई साहस, समर्पण और न्याय का प्रतीक बन गई, जिसने देशवासियों का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।

























