Delhi Blast का सबसे बड़ा खुलासा! Al Falah यूनिवर्सिटी पर NIA का बड़ा शिकंजा | Red Fort Blast
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में NIA को बड़ा सुराग मिला है। हरियाणा की Al Falah यूनिवर्सिटी, डॉक्टरों और कुछ प्रोफेशनल्स पर शक गहराता जा रहा है। जांच में सामने आया है कि एक हाई-टेक मॉड्यूल भारत में बड़े ड्रोन हमले की तैयारी कर रहा था। पाकिस्तान से भेजे गए पुर्जों से ड्रोन को विस्फोटक ले जाने लायक बनाया जा रहा था। NIA की टीम ने फरीदाबाद, नूंह और दिल्ली में लगातार छापेमारी कर कई अहम सबूत जुटाए हैं। जिस मस्जिद, कमरों और लॉकरों की तलाशी चल रही है, वहाँ से संदिग्ध केमिकल और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स भी मिले हैं। एजेंसियों को शक है कि यह मॉड्यूल गाज़ा में हुए हमलों की नकल करते हुए भारत में बड़ा आतंकी हमला प्लान कर रहा था। पूरी कहानी, हर अपडेट और सबसे बड़ा खुलासा—इस रिपोर्ट में देखें।


























