आतंकी Tahawwur Rana को कसाब वाली बैरक में रखा जा सकता है
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज अमेरिका से भारत लाया जाएगा। उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद पूरी की गई है। भारत पहुंचने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उसे अपनी हिरासत में लेगी और उससे पूछताछ करेगी। राणा पर 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों की साजिश रचने का गंभीर आरोप है, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी। वह पाकिस्तानी आतंकवादी डेविड हेडली का करीबी सहयोगी माना जाता है और उसी के जरिए हमलों की योजना बनाई गई थी। राणा को मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा जा सकता है, जहाँ पहले अजमल कसाब को भी रखा गया था। इस प्रत्यर्पण को भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
























