Swati Maliwal Case: घटना के दिन वाले वीडियो पर बोलीं स्वाति, 'वीडियो का बड़ा हिस्सा एडिट किया गया..'
Swati Maliwal Case: घटना के दिन वाले वीडियो पर बोलीं स्वाति, 'वीडियो का बड़ा हिस्सा एडिट किया गया..' Swati Maliwal Case:आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर से बिभव कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि पहले मुझे बेरहमी से बिभव कुमार ने पीटा. थप्पड़ और लातें मारी. जब मैंने खुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा.स्वाति मालीवाल ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख के बता रही थी कि मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने पीटा है. वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया. सिर्फ 50 सेकंड रिलीज किए गए. जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा-समझा के खीज चुकी थी. अब फोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी? सीसीटीव की फुटेज भी गायब! साजिश की भी हद्द है." पूरी वीडियो डिलीट की- स्वाति


























