एक्सप्लोरर
Bihar:बाढ़ के खतरे पर Sanjay Jha बोले-'नेपाल से आई नदियों के बांध पर काम नहीं करने दे रहा नेपाल'
मॉनसून ने बिहार में दस्तक दे दी है. ऐसे में कोरोना के साथ-साथ राज्यवासियों पर बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है. खासकर नार्थ बिहार के लोग बाढ़ को लेकर काफी चिंतित हैं. वह चिंतित इसलिए भी हैं क्योंकि नार्थ बिहार में मुख्य रूप से बहने वाली नदी गंडक के बांध मरम्मती काम में नेपाल सरकार ने अड़चन पैदा कर दी है. ऐसे में उस क्षेत्र में बाढ़ का खतरा काफी बढ़ गया है.
इस संबंध में बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा का कहना है कि नेपाल सरकार ने गंडक बराज के आने हिस्से के गेट पर बैरियर लगा दिया है. अब बैरियर लगा देने से हमारे इंजीनियर का, मजदूर का, फ्लड फाइटिंग मटेरियल का मूवमेंट बंद हो गया है. अब एक बार जो यह सारा मूवमेंट बंद हो जाएगा तो काफी परेशानी होगी
और देखें


























