Shraddha Murder Case : Forensic Team जंगल में मिली हड्डियों की इस तरह करेगी जांच...
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला है कि आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने जिस ब्लेड से श्रद्धा के शव को काटा था उसे उसने गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 की झाड़ियों में फेंक दिया था. यह जानकारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों ने दी है.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आफताब ने महरौली इलाके में एक कचरे के ढेर में शरीर को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए क्लीवर चाकू को भी फेंक दिया था. वहीं दिल्ली पुलिस की एक टीम ने अब तक ब्लेड और आरी की तलाशी के लिए गुरुग्राम के जंगली इलाके में दो बार तलाशी ली है. #delhinews #shraddhamurder #delhimurdercase #mehraulimurdercase #delhipolice #shraddhamurdercase


























