Shehzad Poonawalla का Sanjay Raut पर आरोप, 'Pakistani रेंजर्स की तरह बात करते हैं'
Sanjay Raut उद्धव सेना के नेता की तरह कम और Pakistani रेंजर्स की तरह ज्यादा बोलते हैं: Shehzad Poonawalla बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शिवसेना के नेता संजय राउत पर तीखा हमला बोल हुआ है, पूनावाला ने राउत की टिप्पणियों की तुलना पाकिस्तान की रेंजर्स से करते हुए कहा है की , "राउत उद्धव सेना के नेता की तरह कम और पाकिस्तानी रेंजर्स की तरह ज्यादा बोलते हैं।" उन्होंने राउत के बयानों को भारतीय सेना की वीरता को नकारने वाला और पाकिस्तान के पक्ष में बताया।इससे पहले, शिवसेना के सांसद नरेश म्हासके ने भी राउत और उनके सहयोगी अरविंद सावंत की आलोचना की थी, और उन्होंने कहा था कि ये नेता भारतीय सेना की वीरता को नकार रहे हैं और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं
























