Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा हत्याकांड में आया सनसनीखेज मोड़ | ABP News | Breaking | CBI
सीबीआई ने कोर्ट में माना कि शीना बोरा की जली हुई हड्डियों के अवशेष नहीं मिल सके. बॉम्बे सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई गवाह पेश नहीं कर पाई. सीबीआई कंकाल में से कुछ हड्डियां कोर्ट में पेश करने वाली थी. इन्हीं हड्डियों के आधार पर जे जे अस्पताल के एनाटॉमी विभाग के सहायक प्रोफेसर गवाह बनने जा रहे थे, क्योंकि मिले हुए बोन पार्ट की इन्हीं के सामने जांच हुई थी. लेकिन शीना के हड्डियों के अवशेष गायब होने की वजह से उनकी भी गवाही नहीं हो सकी. हड्डियां नहीं मिलने के कारण, अब तक इस मामले की तीन बार सुनवाई टल चुकी है. अब इस मामले की सुनवाई 27 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इस बीच मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की ओर से कोर्ट से इस सुनवाई को जल्द खत्म करने की गुहार लगाई गई है. अब इस मामले में यह सवाल खड़ा हो गया है की शीना बोरा की जो हड्डियों के अवशेष मिले थे वह आखिर सीबीआई को क्यों नहीं मिल पा रहे.


























