Sambhal Accident: संभल में गंभीर हादसा बोलेरो ने बाइक को 2 किमी तक घसीटा
संभल जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया जहां एक बोलेरो गाड़ी ने बाइक को लगभग 2 किलोमीटर तक घसीटा यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक बोलेरो में फंस गई. बोलेरो चालक ने टक्कर के बावजूद वाहन नहीं रोका और बाइक सवार को गाड़ी के साथ ही 1 किलोमीटर घसीटता रहा. वहीं बाइक चालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. ग्राम प्रधान लिखी बोलेरो पर है बीजेपी का स्टीकर बोलेरो चला रहे व्यक्ति की अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है यह घटना सड़कों पर बढ़ती लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी को दर्शाती है, जो आए दिन ऐसे हादसों का कारण बनती है।

























