Saif Ali Khan Attacked: एक्शन में Crime Branch, सबूत जुटाने सैफ के घर पहुंची टीम | Breaking News | ABP NEWS
सैफ अली खान से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर..आज शाम को पुलिस दर्ज कर सकती है सैफ का बयान..कल शाम को पुलिस बयान दर्ज करने गई थी अस्पताल..सैफ को बोलने में परेशानी इसलिए नहीं दर्ज हो पाया बयान..लीलावती अस्पताल के Private Suite में भर्ती हैं सैफ..सैफ की तबीयत बेहतर, सोमवार को डिस्चार्ज पर फैसला..सैफ अली ख़ान के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम..सबूत जुटाने के लिए जांच कर रही है क्राइम ब्रांच..सैफ के घर और आसपास की बिल्डिंग की भी जांच..| लिस की 35 टीमें जांच में जुटी हैं..लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है...आरोपी की एक नई तस्वीर भी सामने आई है.. जो 16 जनवरी की सुबह 8 बजे की है, तस्वीर में आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिखाई दिया था...हालांकि मुंबई पुलिस अब तक 40 से 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इनमें से ज्यादातर लोग सैफ के जान पहचान वाले हैं.. |


























