Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के हमलावर से पूछताछ जारी, अनसुलझे हैं अभी ये 3 सवाल | ABP News
एक्टर सैफ अली खान अभी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. एक्टर के ऊपर गुरुवार तड़के अटैक हुआ था. सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स ने घुसकर उनके ऊपर हमला किया. इस हमले में सैफ घायल हो गए और वो ऑटो में बैठकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. अब सैफ पर अटैक करने वाला आरोपी पकड़ा गया है. मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उस आरोपी से जुड़ी बातें बताई हैं. आरोपी के बांग्लादेश से होने का शक पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र 30 साल है. वो चोरी के इरादे से सैफ अली खान घर में घुसा था. आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक है. आरोपी के पास भारतीय दस्तावेज नहीं है. आरोपी ने पहचान छुपाने के लिए अपना नाम बदला था. आरोपी 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था. आरोपी का नाम मोहम्मद शहजाद है. वो हाउसकीपिंग का काम करता था.' 'नहीं पता था कि सैफ अली खान का है घर' आरोपी ने ये भी बताया कि उसे नहीं पता था कि ये सैफ अली खान का घर है. आरोपी ने चोरी का इरादा रखते हुए बिल्डिंग में एंट्री ली थी. जहां-जहां आरोपी को सेफ रास्ता दिखाई देता गया वो वहां-वहां जाता गया. इस तरह से वो सैफ अली खान के घर पहुंच गया था. पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो वहां मौजूद चश्मदीद ने बताया कि पुलिस रात में आई. हमें उसके बारे में नहीं पता था कि कोई छुपा है. रात 3 बजे पुलिस ने यहां से उसको पकडा. मारते हुए उसको लेकर गई यहां से.

























