Russia President Putin Car Explode: पुतिन के काफिले की लग्जरी कार में ब्लास्ट, जांच के दिए आदेश |
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार में ब्लास्ट हुआ है. यह धमाका रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी के मुख्यालय के पास हुआ. पुतिन के काफिले की कार में धमाके से रूसी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. ये धमाका ऐसे समय में हुआ, जब हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन की 'मौत की भविष्यवाणी' की थी. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार लिमोजिन में सेंट्रल मॉस्को में विस्फोट हो गया. हालांकि अबतक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये किसी साजिश का हिस्सा है या कार में कोई खराबी आने के बाद आग लगी. राष्ट्रपति की कार में ब्लास्ट के बाद पुतिन की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों सतर्क हो गई हैं और क्रेमलिन के अंदर भी उन पर हमले का खतरा बढ़ गया है. लग्जरी कार लिमोजिन में आग लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार में आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं.

























