Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर सजी रामनगरी, अयोध्या से आईं भव्य तस्वीरें | ABP NEWS
अयोध्या (Ayodhya) में आज से रामलला की प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए तीन दिवसीय भव्य उत्सव की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ को लेकर मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से भी अधिक के फूलों से संजाया जा रहा है. इसके अलावा 11 नम्बर के वीआईपी गेट को भव्य तरीके से सजाया गया है. अन्य द्वारों पर भी फूलों से सजावट की गई है. इस दौरान राम मंदिर परिसर अनेकों अनुष्ठान और धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. जिसमें आम लोगों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा. योगी रामलला का महाभिषेक कर मंदिर परिसर स्थित अंगद टीला से पहली बार जनसभा को संबोधित भी करेंगे |


























