Ram Mandir Dhwajarohan: अयोध्या से संदेश, अबकी बार किसका उत्तर प्रदेश? | PM Modi | CM Yogi
अयोध्या में पीएम मोदी ने आज धर्मध्वजा फहराई, ये धर्मध्वजा राम मंदिर के पूर्ण होने का प्रतीक है, पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि आज 500 साल के यज्ञ की पूर्णाहुति हुई है, ध्वज संकल्प और सफलता का प्रतीक है। ये ध्वज हमें प्राण जाए पर वचन न जाए की प्रेरणा देता हैं, भगवान राम भेद से नहीं भाव से जुड़ते हैं, इसके साथ ही पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प भी दोहराया आज अयोध्या में इस शुभ काम के साक्षी RSS प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बने। सीएम योगी ने कहा कि ध्वजारोहण नए युग का शुभारंभ है। आज हर दिशा में राम राज्य की अनुभूति हो रही है, मर्यादा,सत्य, न्याय और राष्ट्र धर्म के प्रतीक के तौर पर आज राम मंदिर पर ध्वजा लहरा रही है। देश में कोई भी काम हो उस पर राजनीति न हो ऐसा कैसे हो सकता है, अब बीजेपी के विरोधी अपने-अपने तरीके से इस पर सवाल उठा रहे हैं। समाजवादी पार्टी का कहना है कि भारत एक धार्मिक नहीं लोकतांत्रिक देश है, सिर्फ एक धर्म के लोगों को राजनीतिक लाभ के लिए संदेश दिया जा रहा है। कांग्रेस कह रही है कि पीएम को जाकर धर्मध्वजा फहराने की जरूरत नहीं है, ये धर्मधवजा RSS और बीजेपी की है। यूपी में दो साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, सवाल ये है कि जिस तरह से बीजेपी जय श्री राम का उदघोष कर रही है क्या उससे 2027 के चुनाव में बीजेपी का काम बन जाएगा, क्या अयोध्या से जो संदेस दिया जा रहा है वो बीजेपी को एक बार फिर उत्तर प्रदेश जिताएगा। सवाल ये भी है कि राम मंदिर तो संपूर्ण हो गया क्या 2047 में विकसित भारत का सपना भी पूर्ण होगा
























