Raja Raghuvanshi Case: मंगल दोष से बचने के लिए सोनम रघुवंशी ने राजा की हत्या की रची साजिश?
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अभी तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अब एक और बड़ा अपडेट मिला है. राजा की हत्या के चारों आरोपियों ने जुर्म कुबूल कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पत्नी सोनम के सामने ही राजा की हत्या की गई थी और इसके बाद शव को खाई में फेक दिया गया. इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता सोनम ही मानी जा रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के चार आरोपियों ने अपराध कुबूल कर लिया है. इंडिया टुडे एक खबर के मुताबिक एसीपी पूनम चंद यादव ने कहा, ''आरोपियों ने न केवल हत्या की बात मानी है बल्कि यह भी खुलासा किया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी हत्या के वक्त वहीं मौजूद थी. उसने अपने राजा को मरते हुए देखा.''

























