एक्सप्लोरर
Vir Das के 'Two India' वाले वीडियो पर मचा बवाल तो Standup Comedian ने दी सफाई
एक्टर और कॉमेडियन वीर दास एक बार फिर अपने बयानों के चलते विवादों में आ बने हैं. बीते दिनों उन्होंने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडप कॉमेडी शो के दौरान एक कविता लोगों के सामने पढ़ी. ये कविता "टू इंडियाज" नाम से थी. वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो का सेगमेंट शेयर किया जिसे देख यूजर्स भड़क उठे और उन पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाया.
और देखें


























