Sidhu और CM Channi में सुलह का रास्ता साफ? | मास्टर स्ट्रोक
चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच 2 घंटे तक बैठक चली. इस बैठक के बाद कांग्रेस के नेता भूपिंदर सिंह गोरा ने दावा किया कि सुलह-समझौता हो गया है. अब पंजाब में मुख्यमंत्री चन्नी और सिद्धू के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. जिस वक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब भवन से निकल रहे थे उसी वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे थे. कैप्टन ने चंडीगढ़ पहुंचते ही पूरे देश के सामने ये साफ कर दिया कि अब वो कांग्रेस में नहीं रहेंगे. लेकिन इसी के साथ कैप्टन ने ये भी कहा कि वो बीजेपी में भी नहीं जा रहे. लेकिन सवाल ये उठा कि कैप्टन अगर बीजेपी में नहीं जाएंगे तो फिर अमित शाह से उन्होंने मुलाकात क्यों की?
























