Punjab में Channi Govt के विरोध में हैं Sidhu? Sonia Gandhi को लिखी चिट्ठी के क्या मायने? | Debate
चुनाव सिर पर है लेकिन पंजाब कांग्रेस के कलह की कथा का अंत नहीं होता दिख रहा है. सिद्धू हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं. राहुल से मुलाकात करने वाले सिद्धू अब सोनिया गांधी से मिलना चाह रहे हैं. सिद्धू ने सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सिद्धू ने 13 मुद्दों का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी से कहा है कि पंजाब सरकार को इन मुद्दों पर काम करने के लिए कहें. अब देेखिए जो मुद्दे सिद्धू ने उठाए हैं वो विपक्षी दलों का काम होता है. लेकिन सिद्धू लगता है पंजाब की अपनी ही चन्नी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. तो क्या सिद्धू सीएम चन्नी पर सवाल उठा रहे हैं? क्या सिद्धू चन्नी के खिलाफ हैं? आखिर सिद्धू के मन में क्या चल रहा है?

























