एक्सप्लोरर
Oxygen की कमी से मौत पर राज्य झूठ बोल रहे हैं तो केंद्र उसे मान क्यों रहा है? | इंडिया चाहता है
अप्रैल और मई में कोरोना की वो दूसरी लहर तो आपको याद होगी ही। ऑक्सीजन के लिए तड़पते हमारे आपके लोग। उस वक्त हमने जो दिखाया...आपने जो देखा..जो आप पर बीता ....ऑक्सीजन के लिए तड़पते हुए लोग...सिलेंडर के लिए लंबी-लंबी लाइनें...हर तरफ चीख-पुकार...आंसू और दर्द का सैलाब...क्या सबकुछ सिर्फ आपका और हमारा भ्रम था...तस्वीरें झूठी थीं...अपनों को खोने वाले लोग झूठे थे...दर्द-आंसू सबकुछ झूठा था...मान लीजिए क्योंकि आपकी चुनी हुई सरकारें यही कह रही हैं और क्यों कह रही हैं यही जानना चाहता है इंडिया
और देखें


























