CM Uddhav ने बताया किन मुद्दों पर हुई PM Modi से चर्चा | Press Conference
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति, मराठा आरक्षण और ताऊते तूफान से हुए नुकसान को लेकर बात की.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण उपसमिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता अशोक च्वहाण भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात अच्छी रही. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम के साथ मराठा आरक्षण, मेट्रो शेट, ताऊते तूफान समेत कई मुद्दे पर भी बात हुई. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में ताऊते तूफान ने दस्तक दी थी.

























