PM Modi US Visit : पीएम मोदी के यूएस दौरे से भारत को क्या मिला? ट्रम्प ने मोदी को बताया महान | ABP NEWS
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को बेहद सफल माना जा रहा है. देर रात करीब ढाई बजे पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात हुई...इस मुलाकात में व्यापार, रक्षा और द्विपक्षीय साझेदारियों समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुईं.तो इनमें से कई अहम मुद्दों पर खास डील भी हुई...उनके बारे में भी हम आपको बताएंगे.लेकिन दोनों नेताओं की बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिस तरह से शानदार स्वागत किया और जिस तरह से उनकी तारीफ में कसीदे गढ़े वो देखने और सुनने लायक है..ट्रंप ने पीएम मोदी के सम्मान में सात बातें कहीं...उन्होंने पीएम मोदी को महान नेता बताया औऱ कहा कि नरेंद्र मोदी अच्छा काम कर रहे हैं...उन्होंने मोदी को अपना पुराना दोस्त बताया और कहा कि मोदी उनके लिए बेहद खास हैं...और वो मध्यस्थता करने में शानदार हैं. एक विदेशी पत्रकार ने अदाणी के मुद्दे पर पीएम मोदी से सवाल पूछा...पीएम मोदी ने उस सवाल को निजी बताया औऱ कहा कि दो देशों के मुखिया जब मिलते हैं तो व्यक्तिगत मामलों पर बात नहीं करते...प्रधानमंत्री मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी ने जुबानी हमला किया...उन्होने कहा कि देश में सवाल पूछो तो चुप्पी साध लेते हैं और विदेश में उसी सवाल को निजी मामला बताते हैं...


























