PM Modi's Gujarat Tour: दाहोद में PM Modi ने शुरू की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की सौगात
PM MODI GUJARAT VISIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं, जहाँ उन्होंने दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे। दाहोद में 24,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया, जिसके बाद प्रधानमंत्री भुज में 53,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में एक रोड शो में हिस्सा लिया, जहाँ लोगों ने 'ऑपरेशन सिंधुर' के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

























